यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: क्वाड शिखर सम्मेलन 2021 (QUAD Summit 2021)

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): क्वाड शिखर सम्मेलन 2021 (QUAD Summit 2021)

क्वाड शिखर सम्मेलन 2021 (QUAD Summit 2021)

चर्चा का कारण

  • भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं की क्वाड ग्रुप का पहला वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही में किया गया।
  • इन चार देशों की सदस्यता वाले क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, सस्ते टीके निर्यात करने में भारत की निर्माण क्षमता बढ़ाने का मुद्दा अहम रहा।

शिखर सम्मेलन-2021 से संबन्धित तथ्य

  • भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड के इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों को क्वाड के द्वारा सकारात्मक ढंग से कवर किया गया है जिससे क्वाड वैश्विक कल्याण के लिए एक शक्ति बन गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने क्वाड नेताओं को स्थिर, धर्मनिरपेक्ष और समृद्ध इंडो-पेसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसा की।
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वाड 21 वीं सदी में इंडो-पेसिफिक दुनिया के भाग्य/ नियति को आकार देगा और क्वाड की यह साझेदारी स्थिरता, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाएगा।
  • वही संयुत्तफ़ राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने यह आश्वासन दिया कि अमेरिका इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में स्थिरता बढ़ाने के लिए क्वाड नेताओं और क्षेत्र के अन्य सहयोगी देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • इसके साथ ही क्वाड नेताओं द्वारा भारत के लद्दाख क्षेत्र में चीन की मौजूदगी का मुद्दा भी उठाया गया। विदित हो कि हाल ही में भारत और चीन के बीच LAC पर सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कूटनीतिक स्तर की 21 वीं मीटिंग हुई थी।

क्वाड क्या है?

  • क्वाड का पूर्ण रूप क्वाड्रीलैटरल सिक्टोरिटी डायलॉग (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद) है।
  • यह 4 देशों भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका का बहुपक्षीय समझौता है।
  • इसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति की स्थापना और शक्ति का संतुलन है।
  • साल 2007 में एशिया-प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते वर्चस्व को कम करने के उद्देश्य से क्वाड का गठन किया गया था।
  • जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने क्वाड का प्रस्ताव रखा था, जिसे भारत, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया ने समर्थन दिया।
  • प्रारम्भ में यह इंडो-पैसिफिक स्तर पर काम कर रहा था ताकि समुद्री रास्तों से व्यापार आसान हो सके।
  • वर्तमान में अब ये व्यापार के साथ-साथ सैनिक बेस को मजबूती देने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है ताकि शक्ति संतुलन बनाए रखा जा सके।
  • क्वाड के तहत प्रशांत महासागर, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फैले विशाल नेटवर्क को जापान और भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।