यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: ग्रीनलैंड में दुर्लभ मृदा तत्व एवं पर्यावरण (Rare Soil Elements and in Greenland)

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): ग्रीनलैंड में दुर्लभ मृदा तत्व एवं पर्यावरण (Rare Soil Elements and in Greenland)

ग्रीनलैंड में दुर्लभ मृदा तत्व एवं पर्यावरण (Rare Soil Elements and in Greenland)

चर्चा का कारण

  • दुनिया के सबसे बड़े द्वीप ग्रीनलैंड में दुर्लभ मृदा तत्त्वों (Rare Earth Element -REE) की प्रचुरता है, यहाँ शक्तिशाली मजबूत मैग्नेट (super-strong magnets), जिनका उपयोग पवन टरबाइन, इलेक्ट्रिक वाहन, लड़ाकू विमान और हथियार प्रणालियों जैसे बिजली के उपकरणों को बनाने में किया जाता है।
  • गौरतलब है कि दुर्लभ मृदा तत्त्व 17 दुर्लभ धातु तत्त्वों का समूह है जो पृथ्वी की ऊपरी सतह (क्रस्ट) में पाए जाते हैं।

ग्रीनलैंड में दुर्लभ मृदा तत्वों की खोज

  • धातुएँ विश्व स्तर पर प्रचुर मात्रा में हैं, लेकिन उन्हें संसाधित करना कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने यहाँ उत्पादन के मोर्चे पर सफलता अर्जित नहीं की इसलिए उसने लगभग 20 साल पहले चीन को इस क्षेत्र को सौंप दिया था।
  • ऑस्ट्रेलिया की दो खनन कंपनियां- एक संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा फंडिंग है तो दूसरी चीनी स्वामित्व वाली फर्म है, वहाँ खुदाई करने के लिए प्रयासरत हैं।
  • टोरंटो स्थित कंसल्टेंसी एडमस इंटेलिजेंस (Adamas Intelligence) के अनुसार, दुर्लभ मृदा तत्वों के कई उपयोग हैं और पिछले साल चीन ने उनमें से लगभग 90% का उत्पादन किया। यू.एस-चीन के तनाव के कारण राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन ने कहा कि अब अमेरिका की सेना नें दुर्लभ मृदा तत्त्वों (Rare Earth Element-REE) के प्रसंस्करण की तकनीकी में निवेश की इच्छा जाहिर की है। इसके अतिरिक्त अमेरिका का प्रयास रहेगा कि अन्य देश दुर्लभ मृदा तत्त्वों से संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हथियार नहीं बना पाएँ।
  • वर्तमान में आर्कटिक यानी उत्तरी ध्रुव के इस प्रदेश में बर्फ के नीचे तेल के विशाल भंडार भी छिपे हुए हैं। अनुमान है कि 50 अरब टन तेल वहाँ छिपा हुआ है।

ग्रीनलैंड में तेल भंडार की संभावना

  • आर्कटिक यानी उत्तरी ध्रुव के इस प्रदेश में बर्फ के नीचे तेल के विशाल भंडार छिपे हुए हैं। अनुमान है कि 50 अरब टन तेल वहा छिपा हुआ है। यह एक बहुत ही बड़ी मात्रा है। हालांकि ग्रीनलैंड में रहने वाले आदिवासियों के सबसे लोकप्रिय नेता आंगांगाक का मानना है कि अगर ड्रिल्लिंग करते वक्त किसी तरह की दुर्घटना होती है तो उत्तरी ध्रुव की बहुत ही नाजुक पर्यावरण प्रणाली को गंभीर नुकसान पहुंचेगा जिसका असर पूरी दुनिया पर पडे़गा।
  • ग्रीनलैंड के लोग आर्थिक विकास चाहते हैं। किन्तु पर्यावरण की कीमत पर नहीं।

ग्रीनलैंड

  • उत्तरी ध्रुव के बहतु पास स्थित यह द्वीप डैनमार्क का एक स्वायत्त प्रदेश है क्षेत्रफल के मामले में ग्रीनलैंड दुनिया का 12वां सबसे बडा़ देश है आरै ब्रिटेन से 10 गुना ज्यादा बड़ा है। इसके 20 लाख वर्ग किमी- में चट्टान और बर्फ है।
  • ग्रीनलैंड का 85% भाग 1.9 मील मोटी (3 किमी) बर्फ की चादर से ढका है इसमें दुनिया का 10% ताजा पानी है
  • ग्रीनलैंड की जनसंख्या सिर्फ 57 हजार है जो इंग्लैंड के लगभग एक शहर के बराबर है यहां की 88 प्रतिशत जनसंख्या इनूएट की है आरै बाकी डेनिश (डेनमार्क की भाषा बोलने वाले) लोग रहते हैं।
  • ग्रीनलैंड जलवायु परिवतर्न के सकंट से जूझ रहा है जुलाई में यहां बडी़ मात्रा में बर्फ पिघली थी तथा करीब 12 बिलियन टन बर्फ समद्रु में बह गइ।