(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : समग्र शिक्षा अभियान 2.0 (Samagra Shiksha Scheme 2.0)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : समग्र शिक्षा अभियान 2.0 (Samagra Shiksha Scheme 2.0)


विषय (Topic): समग्र शिक्षा अभियान 2.0 (Samagra Shiksha Scheme 2.0)

अतिथि (Guest):

  • Prof. Saroj Sharma, (Chairperson, The National Institute of Open Schooling - NIOS) (प्रो. सरोज शर्मा, अध्यक्ष, NIOS)
  • Harshit Mishra, (Deputy Advisor, Education, NITI Aayog) (हर्षित मिश्रा, उप-सलाहकार, शिक्षा, नीति आयोग)

विषय विवरण (Topic Description):

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान 2 को मंजूरी दे दी है। जिस पर करीब 2.94 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में समग्र शिक्षा अभियान को एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। समग्र शिक्षा अभियान- 2.0 पर 2.94 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे और इस राशि में केंद्र का हिस्सा 1.85 लाख करोड़ रुपये होगा। इसके दायरे में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त 11.6 लाख स्कूल, 15.6 करोड़ बच्चे और 57 लाख शिक्षक आयेंगे। समग्र शिक्षा अभियान-2.0 योजना के तहत अगले कुछ वर्षों में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में बाल वाटिका, स्मार्ट कक्षा, प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी और आधारभूत ढांचे, व्यावसायिक शिक्षा और रचनात्मक शिक्षण विधियों का विकास किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के विस्तार के तहत स्कूलों में ऐसा समावेशी और खुशहाल वातावरण तैयार करने पर जोर दिया गया है जो विविध पृष्ठभूमियों, बहुभाषी जरूरतों और बच्चों की विभिन्न अकादमिक क्षमताओं का ख्याल रखता हो। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से बाल वाटिका स्थापित करने के साथ शिक्षक पाठ्य सामग्री यानि TLM तैयार की जाएगी, साथ ही स्मार्ट कक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान का दायरा बढ़ाते हुए विशेष सहायता की जरूरतों वाली बालिकाओं के लिए अलग से मानदेय की व्यवस्था, सीखने की प्रक्रियाओं की निगरानी, शिक्षकों की क्षमता के विकास और प्रशिक्षण कार्य पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का दायरा बढ़ाने एवं उनका उन्नयन और ‘हॉलिस्टिक’ रिपोर्ट कार्ड की प्रक्रिया को लागू करने पर जोर दिया जाएगा।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV