(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: राज्य सभा का 250वां सत्र (250th Session of Rajya Sabha)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: राज्य सभा का 250वां सत्र (250th Session of Rajya Sabha)


विषय (Topic): राज्य सभा का 250वां सत्र (250th Session of Rajya Sabha)

विषय विवरण (Topic Description):

आज़ादी के बाद से आज तक भारत ने एक बहुत लंबा सफर तय किया। गुलामी के दिनों में देश के नागरिक सभी बुनियादी हकों से वंचित थे। हर तरह के जुल्मों सितम को सहने के लिए मजबूर थे। लेकिन आजादी के बाद एक नया सवेरा हुआ। संविधान का निर्माण हुआ और लोकतंत्र के रखवाले के तौर पर संसद का गठन हुआ यानि लोक सभा और राज्य सभा का । आजादी के बाद से देश के हर नागरिक की नजरें उनके लिए कानून बनाने और उसे लागू करने के लिए संसद पर टिक गईं। 1952 में अपने गठन के बाद से राज्य सभा ने देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने और लोगों को उनके हक दिलानें में लगातार महती भूमिका अदा की है। राज्य सभा ना केवल लोकतंत्र की बुनियाद को लगातार मजबूत करता रहा है बल्कि जनकल्याणकारी और देश के हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण बिलों को पारित करने में बेहद कारगर भूमिका भी निभाता रहा है। जिसने ये साबित कर दिया कि क्यों इस सदन को बड़ों का सदन कहा जाता है। भारत की संसद का ये सत्र काफी ख़ास है। 18 नवंबर को संसद के उच्च सदन यानी राज्य सभा में 250वें सत्र की शुरुआत हुई है। जो कई मायनों में ऐतिहासिक है। इस अवरस पर सभापति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को बधाई दी है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV