(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: चीन की शिनजियांग समस्या (China's Xinjiang Problem)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: चीन की शिनजियांग समस्या (China's Xinjiang Problem)


विषय (Topic): चीन की शिनजियांग समस्या (China's Xinjiang Problem)

विषय विवरण (Topic Description):

चीन... एक एसा देश जिसकी करनी और कथनी में हमेशा अंतर रहा है... चाहे बात जबरन अधिकार जमाने की हो या आतंकवाद पर दोहरे रवैये की.. चीन हमेशा दोगली भाषा बोलता आया है... और सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करता आया है.. पाकिस्तान की सरज़मीं पर आतंकी ट्रेनिंग को चीन ने हमेशा झुठलाया है. वहीं भारत के द्वारा पाकिस्तान से आए आतंकियों के कई बार सुबूत पेश किए जाने के बावजूद भी उसने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कभी भारत का साथ नहीं दिया... नकाब पहनकर दुनिया को मानव अधिकारों का पाठ पढ़ाने वाले चीन पर आरोप है कि उसने मध्य एशियाई देशों के साथ लगती सीमा पर स्थित शिनजियांग प्रांत में 10 लाख से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों को नजरबंदी शिविरों में जबरन बंद कर रखा है, जिनमें से ज्यादातर उइगर मुस्लिम हैं।...दरअसल चीन उन सभी पर अपनी विचारधारा और दमनकारी नीति थोपना चाहता है। उसके अड़ियल रवैये पर पश्चिमी देश समेत पूरा विश्व उसकी नीतियों की कड़ी आलोचना कर रहा हैं। दबाव पड़ने के बाद चीन ने एक श्वेत पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि इन शिविरों के ज़रिए मुस्लिम युवाओं को चीन की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। और उनको स्किल डेवलपमेंट के ज़रिए रोज़गार पाने लायक बनाया जा रहा है। चीन का तर्क है कि इससे आतंकवाद में भी कमी आई है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV