(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (Essential Commodities Act 1955)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (Essential Commodities Act 1955)


विषय (Topic): आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (Essential Commodities Act 1955)

विषय विवरण (Topic Description):

ख़ाली होती सड़कें, सूनसान बाज़ार, सिनेमाघरों और स्कूलों में कोई रौनक नहीं, खौफ में जीता इंसान, जी हां हम बात कर रहे हैं एक बार फिर कोरोना की.. जी हां वही कोरोना जिसके दंश से कोई भी देश लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच पा रहा। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इतने बड़े बड़े और आधुनिक देश भी इसकी चपेट में कुछ इस कदर आएंगे कि तमाम सुरक्षा व्यवस्था और बचाव की बातें फीकी पड़ जाएंगी। भारत में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है पर भारत इस महामारी से लड़ने के लिए बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन कर रहा है। पर ये भी सच है की अफवाह और असुरक्षा की भावना के चलते लोग उत्तेजित हो रहे हैं। बाज़ार में मास्क औऱ हैंड सैनेटाइज़र को मनमर्ज़ी की क़ीमतों पर बेचने की कोशिश की जा रही है। पर घबराइये मत आप जो सोशल मीडिया पर ख़तरनाक ख़बरें देख रहे हैं। उन सब पर भारत सरकार नज़र बनाए हुए है और इसे लेकर लगातार कारगर क़दम उठा रही है। इसी क्रम में भारत सरकार ने आवाश्यक वस्तु अधिनियम के तहत हैंड सैनिटाइज़र औऱ मास्क को आवश्यक वस्तु के रूप में शामिल किया है। ताकी इनकी कालाबाज़ारी पर रोक लग सके और सभी को ये समान रूप से उपलब्ध हो सके दरअसल आवशयक वस्तू अधिनियम एक ऐसा कानून है जो उपभोक्ताओं को ठगी से बचाने और उनके ख़रीददारी के अधिकारों को सुरक्षित करता है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV