(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: कृषि विधेयक (Farm Bill)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: कृषि विधेयक (Farm Bill)


विषय (Topic): कृषि विधेयक (Farm Bill)

विषय विवरण (Topic Description):

ये किसानों की मेहनत का ही नतीजा है कि देश अनाज के मामले में आत्म निर्भर ही नहीं है बल्की निर्यात भी करता है। लेकिन विडम्बना है कि देश दुनिया का पेट भरने वाले किसान को आज भी उसकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल पाया है। सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण, उनकी आमदनी बढ़ाने और कृषि में सुधार के लिए दो महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराया है। इस बिल को लेकर भ्रांतियां भी है। जैसे सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी को खत्म करने जा रही है... सरकार किसानों से धान-गेहूं की खरीद नहीं करेगी। सरकार ने साफ किया है कि इन बिलों के बाद न तो मंडियां बंद होंगी और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि इन बिलों के बाद किसान अपने उत्पाद को बेचने और उसकी कीमत तय करने के लिए पूरी तरह आजाद है। सरकार का ये भी कहना है कि किसान अब किसी की दया का मोहताज नहीं रहेगा। दरअसल ये विधेयक कृषि में सुधार के लिए लाया गया है और यह 21 सदीं के भारत के लिए जरूरी भी है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV