(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: ट्रांसजेंडर विधेयक, 2019 (Transgender Bill 2019)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: ट्रांसजेंडर विधेयक, 2019 (Transgender Bill 2019)


विषय (Topic): ट्रांसजेंडर विधेयक, 2019 (Transgender Bill 2019)

विषय विवरण (Topic Description):

किन्नरों का वर्णन महाभारत और तमाम ग्रंथों में मिलता है। राजा महाराजा के ज़माने में भी ये नाच गा कर अपनी जीविका चलाते थे। इनके रीति रिवाज़, इनका जीवन, आम जनजीवन से अलगा दिखाई पड़ता है। समाज के कई रीति रिवाज़ों में इनकी उपस्थिती ज़रूरी मानी जाती है। बावजूद इसके ये कभी भी मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाए। यहां तक की सामान्य नागरिक के रूप में जीने के लिए ये बुनियादी ज़रूरतों से महरूम रह जाते हैं। जबकि आमतौर पर ये माना जाता है कि नागरिकों के हर खुशी में इनका शामिल होना जरूरी है। इनकी दुआओं से आपके भाग्य बदलने लगते हैं लेकिन इन सब के बावजूद उनके साथ वो व्यवहार नहीं होता जो एक आम नागिरक के साथ होता है। इनके जीवन से लेकर इनकी मृत्यू तक तमाम तरह की अफवाहें भी फैली हुई हैं और इस समाज से जुड़े कई ऐसे ख़ौफनाक तथ्य हैं जो बार बार ख़बरों में बने रहते हैं। लेकिन सच तो ये है कि समाज में हर वर्ग के लोगों को पूरे सम्मान और अधिकार के साथ जीने का हक़ है। लेकिन लंबे वक्त से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को उपेक्षा और भेदभाव का शिकार होना पड़ा पर लंबे संघर्ष के बाद कुछ साल पहले इनको क़ागज़ों पर तीसरे लिंग का दर्जा मिला और अब पहले लोकसभा से और अब राज्य सभा से ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों की सुरक्षा) विधेयक पास हो गया। कानून की शक्ल लेने के बाद ये बिल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। य़े बिल किन्नर समुदाय को शिक्षा, अधिकार और सम्मान के साथ जीने में मदद देने के साथ ही उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में बेहद कारगर साबित होगा।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV