(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : कैंसर (Cancer)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : कैंसर (Cancer)


विषय (Topic): कैंसर (Cancer)

अतिथि (Guest):

  • Dr. V. G. Huddar, (Associate Professor, Department of Kayachikitsa, All India Institute of Ayurveda)
  • Dr. Ajay Gogia, (Assistant Professor, Department of Medical Oncology)
  • Dr.Shaji Kumar, (Scientist, Central Council for Research in Homoeopathy, Ministry of Ayush)

विषय विवरण (Topic Description):

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। कैंसर शरीर की कोशिका या कोशिकाओं के समूह की असामान्य और अव्यवस्थित वृद्धि हैं.. जो एक गाँठ या ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। हर गांठ कैंसरयुक्त हो ये जरूरी नहीं लेकिन कैंसरयुक्त गाँठ अत्यंत घातक होती हैं और असाधारण रूप से और तीव्र गति से आकार में बढ़ती हैं और दूसरे अंग को प्रभावित करती है।

भारत में मुख्य रूप से पाँच प्रमुख कैंसर प्रभावित करते है जिनमें स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा यानि बच्चेदानी का कैंसर मौखिक, फेफड़े और कोलोरेक्टल कैंसर हैं।

कैंसर के लक्षण- कैंसर में शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं काफी तेजी से बढ़ने लगती हैं। इनसे आस-पास मौजूद टिश्यूज, अन्य कोशिकाएं और ऑर्गन डैमेज होने लगते हैं। कम से कम दस ऐसे घातक लक्षण हैं जिन पर गौर करना चहिए। लम्बे समय तक कफ आना, घाव का न भरना, कोई ऐसा मस्सा हो जिसका रंग बदल गया हो और आंतों की कई ऐसी बातें हैं जो कैंसर की चेतावनी देती हैं। वजन घटना शुरू होना, भोजन निगलने में दिक्कत होना, बिना किसी तकलीफ के कोई गांठ बनना, लम्बे समय से कोई दर्द होना, अनावश्यक कारण से रक्तस्राव होना और पेशाब को रोकने में मुश्किल होना कैंसर के लक्षण हो सकते है।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV